मिडिल्सब्रो। अलेक्सीज सांचेस और मेसुत ओजिल के गोलों के दम पर आर्सनल ने बाहर लगातार चार हार का सिलसिला तोड़ते हुए प्रीमियर लीग फुटबाल मुकाबले में मिडिल्सब्रो को 2–1 से हराया। आर्सनल का प्रदर्शन हालांकि आशा के अनुरूप नहीं रहा लेकिन जीत से आलोचकों का कोपभाजन बने मैनेजर आर्सेने वेंगर को राहत मिली होगी।
आर्सनल अब चौथे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से सात अंक पीछे है जबकि मिडिल्सब्रो के छह अंक है।