सैमसंग का Galaxy Z Fold 2 फोल्डेबल फोन है बेहद शानदार जानिए इसके फीचर्स

By शुभव यादव | Aug 07, 2020

कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपना नया शानदार फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 2 लॉन्च किया है, सैमसंग के स्मार्टफोन में बेहतरीन 5 कैमरे और बेहतर डिस्प्ले मिलता है। 


दरअसल 5 अगस्त को सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें सैमसंग ने इस शानदार Galaxy Z Fold 2 फोन के साथ ही कई अन्य चीजें भी लॉन्च की हैं, जैसे गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के फोन, गैलेक्सी बड्स लाइव एयरफोन के साथ ही टैब S7 शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस का सबसे सस्ता फोन OnePlus Nord, जानें फीचर्स और कीमत

कैसे होंगे Galaxy Z Fold 2 फोन के फीचर्स?

Galaxy Z Fold 2 फोन का सबसे बड़ा और सबसे खास फीचर होगा कि पोर्टेबल और फ्लैक्सिबल होगा यूजर्स इस फोन को फोल्ड करके भी यूज कर सकेंगे और बिना फोन किए भी टैब की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे।


Galaxy Z Fold 2 का स्पेशिफेशन?

सैमसंग कंपनी ने इस फोन में डिस्प्ले की साइज को बढ़ाया तो है ही लेकिन साथ में इस डिस्प्ले में बेजल लेस इंफिनिटी और डिस्प्ले भी दिया गया है। पिछले फोन तो मुकाबले इस बार फोन की प्राइमरी स्क्रीन भी 7.5 इंच से अधिक होने वाली है। इस फोन को फोल्ड करने पर भी 6 इंच से ज्यादा की स्क्रीन यूजेबल होगी।


4,500mAh की बैटरी वाले Galaxy Z Fold 2 फोन में Qualcomm SM8250 snapdragon 865+ का उम्दा प्रोसेसर मिलेगा। 256 जीबी स्टोरेज क्षमता वाला ये फोन 12 जीबी की रैम के साथ आता है। 5G कनेक्टिविटी की क्षमता रखने वाला यह स्मार्टफोन बेहद शानदार है। इस फोन में 5 जी के अतिरिक्त 4G, 3G, 2G नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा भी मौजूद है।


यह फोन दो रंगों में उपलब्ध होगा पहला कलर मिस्टिक ब्रोंज दूसरा कलर मिस्टिक ब्लैक। Galaxy Z Fold 2 फोन में 12MP+12+MP+12MP के बेहतरीन कैमरे भी मिलेंगे, इसके साथ ही फोन में 10-10 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे भी मिलते हैं। 1768 × 2208 pixel का डिस्प्ले और इसकी मोटाई करीब 6.9 mm दी गई है। एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए आप अलग से भी SD card लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: वन प्लस का सबसे सस्ता फोन नॉर्ड लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

Galaxy Z Fold 2 फोन में 5 तरह के संसद भी दिए गए हैं, जिसमें Compass, proximity, gyro, और Barometer शामिल हैं। फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर की सुविधा भी उपलब्ध है।


Galaxy Z Fold 2 फोन आपका बजट कर सकता है प्रभावित

Galaxy Z Fold 2 फोन की प्राइमरी कीमत 1,75,000 है। जो आपके बजट को प्रभावित कर सकता है लेकिन इस फोल्डेबल फोन के फीचर्स, इसकी क्वालिटी, इसमें दिया गया एक्स्ट्रा स्टोरेज, इसके साथ इनबिल्ट रैम और प्रोसेसर इतने जानदार और शानदार हैं, जिससे इसकी कीमत वाजिब लगती है। इस फोन की कीमत डेढ़ लाख से ऊपर है लेकिन इस फोल्डेबल फोन की क्वालिटी भी प्रीमियम है।


- शुभव यादव

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत