By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2020
Samsung Galaxy S20 FE पर स्पेशल फेस्टिव ऑफर के तहत बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर इंस्टेंट 5,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि HDFC Bank कार्ड के जरिए ग्राहकों को 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इस तरह से आप 9 हजार रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इन ऑफर्स के साथ गैलेक्सी एस20 एफई स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये हो जाती है, जबकि 256 जीबी फोन को आप 44,999 रुपये में खरीदकर अपना बना सकेंगे। अगर आप इस दिवाली प्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
Samsung Galaxy S20 FE को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी सेल अमेज़न, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइ स्टोर्स पर हो रही है।
इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, होल-पंच डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले पैनल, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फोन 8 जीबी रैम से लैस आता है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Samsung Galaxy S20 FE के स्पेसिफिकेशन
- सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई एंड्रॉयड 10 पर आधारित वनयूआई 2.0 पर चलता है।
- सैमसंग के फोन में 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलता है, जो 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।
- गैलेक्सी S20 FE के 4जी वेरिएंट में ऑक्टा-कोर Exynos 990 चिपसेट मिलता है। वहीं, 5जी वैरिएंट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है।
- यह फोन 8 जीबी रैम के साथ आता है।
- कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और डुअल फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस आता है। इसके अलावा आपको इस सेटअप में एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर भी मिलता है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर और 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) मिलता है। अंत में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर आता है।
- फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा में ऑटोफोकस सपोर्ट भी है।
- सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 एफई पर 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी है।
- कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5जी (वैकल्पिक), 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
- सैमसंग के इस फोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- गैलेक्सी एस20 एफई को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है।
- इस फोन में 4,500mAh बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।