Samsung Galaxy Note 10 Lite में है ट्रिपल रियर कैमरा, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2020

सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy Note 10 के लाइट वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy Note 10 Lite की खासियत की बात करें तो इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में सैमसंग का  Exynos 9810 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। साथ ही चिपसेट, 4,500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इस फोन में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है, जो टॉप-सेंटर में सेट किए पंच-होल के साथ आती है। यह फोन भी गैलेक्सी नोट 10 के जैसे ब्लूटूथ सपोर्ट वाले S Pen के साथ आता है। आइये जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A20s की कीमत में हुई कटौती, जानिए सभी फीचर्स और नई कीमत

Samsung Galaxy Note 10 Lite के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन का डिज़ाइन गैलेक्सी नोट 10 से प्रेरित है। फोन एस पेन स्टायलस के साथ आता है।

- Galaxy Note 10 Lite में कंपनी ने अपना एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया है, जो 10एनएम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.7 गीगाहर्ट्ज़ है। 

- इस स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम दी गई है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। तीसरा सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन फीचर्स है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए  फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- फोन की बैटरी की बात की जाए तो Galaxy Note 10 Lite में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। 

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 

- इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। 

इसे भी पढ़ें: 10,000 है बजट तो ले सकते हैं ये शानदार स्मार्टफोन

Samsung Galaxy Note 10 Lite कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की शुरुआती कीमत 38,999 रुपये है। इस कीमत में आपको फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी वैरिएंट मिलेगा। फोन का हाई-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 40,999 रुपये है। इस फोन को कंपनी ने ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर विकल्प में लॉन्च किया है। गैलेक्सी नोट 10 की प्री-बुकिंग चल रही है और यह फोन सभी बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 3 फरवरी से उपलब्ध होगा।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में एक इमारत में लगी आग

Delhi air pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा एयर पल्यूशन, AQI बढ़ा, एनसीआर जहरीली धुंध की चपेट में

Kuwait दौरे पर आज से रहेंगे PM Modi, भारतीय प्रवासियों से करेंगे बात

Jaipur Accident में अबतक गई 14 लोगों की जान, नहीं हो पा रही शवों की पहचान