Samsung Galaxy फोल्डेबल स्मार्टफोन में है 12 जीबी रैम, अगले महीने होगा लॉन्च

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2019

Samsung ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन को Samsung अगले महीने भारत में लॉन्च करेगा। हालांकि सैमसंग ने अभी लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. सैमसंग फोल्डेबल फोन लाने वाली पहली कंपनी है। सैमसंग ने कुछ दिन पहले ही गैलेक्सी फोल्ड की एक टेस्ट रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में कहा था कि इस डिवाइस को रोबोट की मदद से कई बार फोल्ड-अनफोल्ड कर परखा गया। कंपनी का दावा है कि इस फोन को दो लाख बार फोल्ड-अनफोल्ड किया जा सकता है। इस लिहाज फोन करीब ढाई से तीन साल आराम से चल सकता है।

इसे भी पढ़ें: Samsung गैलेक्सी ए60 और ए40एस लॉन्च, इनमें है ट्रिपल रियर कैमरा

कई मीडिया संस्थानों को ये फोन रिव्यू के लिए भेजा गया, कई रिव्यूअर ने इस फोल्डेबल फोन की मजबूती पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि कुछ ही दिनों के इस्तेमाल में इस फोन की स्क्रीन टूटने लगी। बता दें कि इस फोन की कीमत 1980 डॉलर (करीब 1.37 लाख रुपए) का है।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Vivo V15, इसमें है 3 रियर कैमरे और पॉप अप सेल्फी कैमरा

Samsung Galaxy Fold के स्पेसिफिकेशन

 

- Samsung Galaxy Fold में 4.7 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है जिसे एक्स्पैंड कर के 7.3 इंच स्क्रीन में उपयोग किया जा सकता है।

- यह फोन बाहर की ओर फोल्ड होता है। 

- फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

- स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है।

- फोन में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

- कैमरे की बात करें तो Samsung Foldable स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 12MP वाइड एंगल लेंस, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 16MP टेलीफ़ोटो सेंसर है।

- फ्रंट पर 10MP + 8MP का डुअल कैमरा दिया गया है। यह 8MP का कैमरा डेप्थ इफ़ेक्ट के साथ तस्वीरें लेने में काम आता है।

प्रमुख खबरें

विधानसभा चुनाव के लिए Baramati सीट पर मतदाताओं का ‘साहेब’ और ‘दादा’ दोनों से जुड़ाव, मुश्किल हो रहा समर्थन का फैसला

क्या आप भी असली और नकली रुद्राक्ष में अंतर नहीं जानते? खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

मुंबई से सटे महाराष्ट्र के मिनी उत्तर प्रदेश, Nalasopara विधानसभा सीट पर रोचक होगा चुनावी मुकाबला

महाराष्‍ट्र की हॉट सीट बनी Dindoshi सीट पर मुकाबला हुआ शिवसेना VS शिवसेना, जानिए किसका रहेगा दबदबा