Samsung Galaxy A21 में हैं क्वाड रियर कैमरा और 4000 एमएएच की बैटरी, जानिए सभी फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2020

सैमसंग ने क्वाड रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A21 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन गैलेक्सी ए सीरीज़ का मिड-रेंज हैंडसेट है। इस फोन की खासियत इसमें दिए गए चार रियर कैमरे और 4000 एमएएच की बैटरी है। स फोन में इनफिनिटी ओ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। फोन में प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। सैमसंग गैलेक्सी ए21 को इससे पहले बेंचमार्क लिस्टिंग और लीक तस्वीरों में देखा जा चुका है। बता दें कि कंपनी ने जर्मनी में भी ए सीरीज का गैलेक्सी ए41 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में...

 

इसे भी पढ़ें: नए GST दर के बाद महंगे हुए ये स्मार्टफोन, जानिए डिटेल

Samsung Galaxy A21 के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी ए21 में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। 

- सैमसंग ने फोन के प्रोसेसर का खुलासा अभी नहीं किया है। हालांकि गीकबेंच लिस्टिंग में पता चला था कि गैलेक्सी ए21 में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 10 दिया जाएगा।

- Samsung Galaxy A21 में पिछले हिस्से पर चार कैमरे हैं। यहां प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर है, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी इसी सेटअप का हिस्सा हैं। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट पैनल पर होल-पंच में 13 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे को जगह दी गई है।

- सैमसंग गैलेक्सी ए21 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। - स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

- फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

 

इसे भी पढ़ें: क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Mi 10 Lite 5G, जानें फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A21 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत 249 डॉलर (करीब 18,900 रुपये) है। यह कीमत 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। इस  स्मार्टफोन को ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी ए21 की बिक्री अमेरिका में आने वाली गर्मियों में शुरू होगी। हालांकि, अभी दूसरे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फोन को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

Vijay Hazare Trophy: क्रुणाल पंड्या ने बल्ले से मचाई तबाही, तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

ऐसे खोदते-खोदते एक दिन अपनी ही सरकार को खोद देंगे, संभल विवाद पर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा

Yearender 2024: वायनाड भूस्खलन, जयपुर अग्निकांड, वो दर्दनाक हादसे, जिससे सहम उठा पूरा देश

Stranger Things 5 | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के कलाकारों ने शूटिंग पूरी की, नेटफ्लिक्स शो 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार