Vijay Hazare Trophy: क्रुणाल पंड्या ने बल्ले से मचाई तबाही, तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

By Kusum | Dec 23, 2024

विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा ने कमाल किया है। दरअसल, बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान कप्तान क्रुणाल पंड्या ने विस्फोटक बैटिंग की। इस दौरान उन्होंने नाबाद 80 रन बनाए। क्रुणाल की इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे। उनके साथ-साथ निनाद अश्विनकुमार ने भी कमाल किया। अश्विन कुमार ने शतक जड़ा दिया। 


बता दें कि, बड़ौदा टीम केरल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी। उसने इस दौरान 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 403 रन बनाए। इस दौरान क्रुणाल नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 80 रन बनाए। क्रुणाल ने 7 चौके और 3 छक्के भी जड़े जिसके बाद उनकी इस विस्फोटक पारी से बड़ौदा को बड़े स्कोर तक पहुंची। 


बड़ौदा के लिए निनाद और शाश्वत राव ओपनिंग करने आए। इस दौरान निनाद ने 99 गेंदों में 136 रन बनाए। निनाद ने 19 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके साथ विष्णु सोलंकी ने भी दमदार पारी खेली। उन्होंने 46 रनों का योगदान दिया। पार्थ कोहली ने 72 रनों का योगदान दिया। भानू पूनिया ने नाबाद 37 रन बनाए। इस तरह बड़ौदा ने 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 403 रन बनाए। 


क्रुणाल पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने अब तक खेले गए 44 मैचों में 1613 रन बनाए हैं। इस दौरान 2 शतक और 11 फिफ्टी भी जड़ी। 

प्रमुख खबरें

अहमदाबाद में तोड़ी गई बीआर अंबेडकर की मूर्ति, एफआईआर दर्ज, CCTV वीडियो की जांच की जा रही

Blake Lively ने इट्स एंड्स विद अस के को-स्टार Justin Baldoni पर लगाए गंभीर आरोप, यौन उत्पीड़न का केस दायर किया

Bangladesh बांग्लादेश पर त्रिपुरा का 200 करोड़ बिजली बिल बकाया, क्या होगी आपूर्ति बंद?

Bigg Boss 18: अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन करण वीर मेहरा के समर्थकों की सूची में शामिल, कहा-वो ही जीतेगा