Samsung Galaxy A16 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा, एमोलेड डिस्प्ले जैसे बेहतरीन फीचर्स

By Kusum | Oct 07, 2024

ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अभी दो से तीन एंड्रॉयड अपग्रेड ऑफर करके यूजर्स की वाहवाही लूट रही हैं। लेकिन सैमसंग चार कदम आगे निकल गई है। Samsung Galaxy A16 5G को लॉन्च किया है जो 6 जेनरेशन एंड्रॉयड अपडेट्स का वादा करता है साथ ही 6 साल तक सिक्योरिटी पैच भी ऑफर करता है। डिवाइस को सैमसंग की डच वेबसाइट पर लाया गया है। इसका मतलब है कि गैलेक्सी A16 5G को साल 2030 तक अपडेट्स मिलते रहेंगे, अब ये बात अलग है कि कोई डिवाइस इतने साल चलेगा भी या नहीं। 


Samsung Galaxy A16 5G के प्राइस अभी नहीं बताए गए हैं, पर गिजमोचाइना ने लिखा है कि इससे पहले कंपनी जिस मॉडल को लाई थी, वह 199 डॉलर से शुरू होता था, जिससे A16 5G के भी इसी कीमत में लॉन्च होने का अनुमान लगाया गया है। 


Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 2,340x 1,080 पिक्सल्स के साथ Full HD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्त्ज है। 


साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंच कैमरा है। इसमें प्रोसेसर कौन सा लगा है, ये खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन एक्सिनॉस 1330 हो सकता है। 

प्रमुख खबरें

X पर 200 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले शख्स बने एलन मस्क, Top 5 की लिस्ट में ये नाम शामिल

Karnataka: सीएम सिद्धारमैया का बड़ा दांव, 18 अक्टूबर को कैबिनेट में पेश कर सकते हैं जाति जनगणना रिपोर्ट

7 साल के बच्चे की हत्या के दोषी को बड़ी राहत, SC ने डेथ पेनल्टी पर लगाई रोक

365 दिन की जंग के बाद भी नहीं टूटी हमास की डिफेंस लाइन, 101 बंधकों को छुड़ाने में भी नाकाम