By मिथिलेश कुमार सिंह | Jan 30, 2021
वर्तमान में एक से बढ़कर एक ऐसी तकनीकें मार्केट में आई हैं, जिनको पहले आप अगर किसी से बोल भी देते, तो लोग आप का मजाक ही उड़ाते, परंतु आज वह तमाम टेक्नॉलॉजीज हकीकत में उपलब्ध हैं।
वह चाहे फोन पर बात करने की तकनीक हो, चाहे कंप्यूटर पर काम करने की टेक्नोलॉजी हो, या फिर कोई टेलीविजन टेकनोलॉजी हो, या गाड़ियों तक में इंटरनेट की टेक्नोलॉजी हो, ड्राइवरलेस मेट्रो चलने की टेक्नोलॉजी हो, एक से बढ़कर एक तकनीकें दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर करती हैं।
हाल फिलहाल कोविड-19 का दौर चल रहा है और लोग वायरस के फैलने से काफी चिंतित हुए हैं।
ऐसे में सैनिटाइज करने की परंपरा-सी चल पड़ी है और इसी कड़ी में अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारत में एक ऐसा एयर ड्रेसर लांच किया है, जो कपड़ों को न केवल साफ और बदबू रहित करेगा, बल्कि उन्हें सैनीटाईज भी करेगा।
जाहिर तौर पर यह प्रोडक्ट हाथों-हाथ लिया जाने वाला प्रोडक्ट है। कंपनी के अनुसार 99.9 परसेंट बैक्टीरिया और वायरस को यह नष्ट कर देता है।
ख़ास बात यह है कि ना केवल कपड़े, बल्कि बेडिंग, लेदर एक्सेसरीज और स्वास्थ्य के लिए भी यह उतना ही उपयोगी है।
अगर इसमें यूजर स्टेप्स की बात करें, तो पहले स्टेप में ड्रेसर की जेट स्टीम इस्तेमाल की जाती है, जो कपड़ों के अंदर तक गर्मी पहुंचाती है और अधिकांश वायरस और बैक्टीरिया को मार देती है। साथ ही कपड़ों में अगर कोई बदबू मौजूद है, तो भी यह उसे क्लीन कर देती है।
इसके बाद जेट एयर का ऑप्शन मिलता है, जो हैंगर इत्यादि में टंगे कपड़ों को गंदगी हटा कर उसे क्लीन करते हैं। इसके बाद इसमें हीट पंप ड्राइंग और डिओडराइजिंग फिल्टर भी मौजूद है, जिससे आप कम टेंपरेचर पर कपड़ों को सुखा सकते हैं और इस तरीके से कपड़ों की लाइफ लंबी बनी रहती है। वहीं डिओडराइजिंग फिल्टर तमाम धूल के कणों, पसीने की बदबू को दूर रखता है।
क्या आप इसे रखने के स्थान के बारे में सोच रहे हैं?
ऐसे में आप निश्चिंत हो जाएं, क्योंकि यह बहुत कम आवाज करता है, इसलिए आप इसे बेडरूम या फिर किसी भी ऐसे ही स्थान पर लगा सकते हैं और वहां आपको यह डिस्टर्ब नहीं करेगा। अगर इसकी कीमत की बात करें तो ₹1,10,000 तक की कीमत में आपको सैमसंग का एयर ड्रेसर मिल जाएगा।
वैसे है यह बेहद उपयोगी!
- मिथिलेश कुमार सिंह