By एकता | Apr 30, 2023
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ईद के मौके पर रिलीज हुई अभिनेता की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर रही है। इसे लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। 'किसी का भाई किसी की जान' की सफलता के बीच सलमान बीती रात शो 'आप की अदालत' के कटघरे में नजर आए। इस इंटरव्यू के दौरान उनसे कई तीखे सवाल किये गए, जिनके अभिनेता ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।
डबल स्टैंडर्ड पर सलमान खान ने दी सफाई
'किसी का भाई किसी की जान' के प्रचार के दौरान अभिनेत्री पलक तिवारी, जो कि फिल्म का हिस्सा है, ने खुलासा किया था कि सलमान खान की फिल्म के सेट पर महिलाओं के लिए एक ड्रेस कोड है। पलक ने बताया, 'सेट पर सलमान सर का एक नियम था कि लड़कियों की नेकलाइन यहाँ तक होनी चाहिए, इससे नीचे नहीं। सभी लड़कियां को अच्छी लड़कियों की तरह पूरी तरह से कवर होना चाहिए।'
फिल्म के सेट पर सलमान खान के इस रूल को लेकर उनसे सवाल पूछा गया। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'मुझे लगता है, ये जो बॉडी, औरतों की बॉडी होती है, वो बहुत कीमती है। वो जितनी ढाकी हुई होंगी, मुझे लगता है उतनी बेहतर है।' इसके बाद सलमान से उनके शर्टलेस विज्ञापन के बारे में पूछा गया, जिसपर उन्होंने कहा कि उसमें मैं स्विमिंग ट्रंक में था और तब की बात अलग थी। आजकल का माहौल थोड़ा सा, ये लड़कियों का चक्कर नहीं है, ये लड़कों का चक्कर है। जिस हिसाब से लड़के लड़कियों को देखते हैं, आपकी बहने, आपकी बीवियों को, आपकी माओं को, वो मुझे अच्छा नहीं लगता है।
सलमान खान ने पिता बनने की इच्छा जाहिर की
बॉलीवुड गलियारों में सलमान खान की शादी को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। हर इंटरव्यू में अभिनेता से उनकी शादी को लेकर सवाल किया जाता है। लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान भी सलमान से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'अभी क्या बोलू वो तो प्लान था, प्लान था। बहू का नहीं था, बच्चे के था। लेकिन अब वो कानून के हिसाब से तो हिंदुस्तान में हो नहीं सकता है। अब देखेंगे क्या करें, कैसे करें।'