साक्षी मलिक ने किताब में किया बड़ा खुलासा, बृजभूषण ने की थी मेरा यौन शोषण करने की कोशिश

By Kusum | Oct 22, 2024

पहलवान साक्षी मलिक बीते साल जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी थीं, जहां उनके साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। साक्षी कई बार यौन शोषण की बात करते हुए भावुक हुईं। उस समय सभी को लगा कि वह जिन रेसलर्स की बात कर रही हैं उनके बारे में सोच कर भावुक हो रही हैं हालांकि साक्षी की किताब विटनेस के मुताबिक वह अपने साथ बीती बातों को लेकर भावुक हो रही थीं। 


साक्षी मलिका की जीवनी विटनेस जोनाथन सेल्वाराज ने लिखी है। इस किताब में साक्षी ने अपने जीवन से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। साथ ही उन्होंने साल 2012 में बृजभूषण सिंह ने उनके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की थी। इस घटना से बाहर आने में उन्हें चार साल लग गए। 


साक्षी ने अपनी किताब में लिखा है कि, साल 2012 में कजाकिस्तान के अलमाती में एशियन जूनियर चैंपियनशिप हुई थी। इसी चैंपियनशिप के दौरान बृजभूषण ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया था। साक्षी ने किताब में लिखा कि, सिंह ने मेरे माता-पिता से बात कराई। जब मैं अपने माता-पिता से अपने मैच और मेडल के बारे में बात कर रही थी तो सोच रही थी कि शायद कुछ गलत नहीं होगा पर जैसे ही कॉल कट हुई उसने मेरा यौन शोषण करने की कोशिश की। मैं उसके बिस्तर पर बैठी थी और मैं उसे धक्का दिया और रोने लगी। 


इसके बाद वह पीछे हो गया क्योंकि उसे समझ आ गया था कि मैं वह नहीं करने वाली हूं जो वह चाहता है। वह कहने लगा कि उसने पापा जैसे मुझे बाहों में लिया लेकिन मैं जानती वह ऐसा नहीं था। मैं वहां से भागकर अपने कमरे में आई और रोने लगी। साक्षी ने बताया कि उन्होंने डर के कारण ये बात किसी को नहीं बताई।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है