तालिबानियों का समर्थन करने वाले मुनव्वर राणा के खिलाफ उतरे संत, महंत परमहंस दास ने फूंका पोस्टर

By सत्य प्रकाश | Aug 28, 2021

अयोध्या। अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा हो रहे उत्पीड़न और बड़ी संख्या में मारे गए लोगों को लेकर भारत में भी प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो चला है। इसी बीच तालिबान के समर्थन में बयान देने पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ अयोध्या संतों ने विरोध जताया है। तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने मुनव्वर राणा का पोस्टर जला कर विरोध किया। 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर की नींव का कार्य पूरा, जल्द ही रेफ्ट बनाने का काम होगा शुरू 

तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने मुनव्वर राणा का विरोध करते हुए कहा कि जो लोग भारत मे रहकर तालिबान का समर्थन करते हैं। उन्हें भारत मे रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग भारत मे रहते हुये भी तालिबान का समर्थन कर रहे हैं। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये। उन्होंने मांग की है कि देश विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ स्पेशल कानून बनाया जाये। जिससे उनके खिलाफ 24 घंटे में कठोर कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से देश में रहकर देश विरोधी बात करने वालों में एक कला संदेश भी जाएगा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स