साइना CRPF जवानों के परिवार को 6 लाख रूपये दान में देंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2017

नयी दिल्ली। लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल ने छह लाख रूपये (प्रत्येक को 50,000 रूपये) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 12 जवानों के परिवारों को दान देने का फैसला किया है जो पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारे गये थे। साइना आज 27 साल की हो गयी। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ, उससे उन्हें काफी दुख हुआ और यह उन परिवारों के लिये छोटा सा योगदान है जो इतने दुख से गुजर रहे हैं। 

साइना ने बेंगलुरू से कहा, ‘‘मेरा दिल उन जवानों के लिये दुखी है जो हमें सुरक्षित रखने के लिये अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं। मैं उन जवानों को वापस नहीं ला सकती जिन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी जान गंवा दी लेकिन मैं छोटी सी राशि के रूप में उन परिवारों को यह छह लाख रूपये की राशि दान में देना चाहती हूं।’’ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सुकमा मुठभेड़ में 12 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिये कल 1.08 करोड़ रूपये दान में दिये थे।

प्रमुख खबरें

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं