साइना की निगाह न्यूजीलैंड ओपन में सत्र के दूसरे खिताब पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2019

आकलैंड। साइना नेहवाल हाल में समाप्त हुई एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में बाहर होने की निराशा को भूलकर मंगलवार से यहां शुरू होने वाले न्यूजीलैंड ओपन में अच्छा प्रदर्शन करके खिताब जीतने की कोशिश करेगी। दूसरी वरीयता प्राप्त साइना महिला एकल के पहले दौर में चीन की वांग झियी का सामना करेंगी। 

इसे भी पढ़ें: सिंधू ने सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह, साइना हुई बाहर

विश्व में नौंवे नंबर की खिलाड़ी ने इस साल अभी तक केवल इंडोनशिया मास्टर्स में खिताब जीता है और उनकी निगाह एक और खिताब जीतने पर टिकी रहेगी। पी वी सिंधू इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही है। एक अन्य भारतीय अनुरा प्रभुदेसाई का सामना महिला एकल में छठी वरीयता प्राप्त ली झूरेई से होगा। 

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे सिंधु, साइना और श्रीकांत

पुरूष एकल में बी साई प्रणीत, एच एस प्रणय और शुंभकर डे ने मुख्य ड्रा में सीधे प्रवेश किया है जबकि अजय जयराम, पारूपल्ली कश्यप और लक्ष्य सेन क्वालीफायर के जरिये मुख्य ड्रा में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी तथा महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भारत की अगुवाई करेंगे। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार