By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2019
इंचियोन। विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू बुधवार को यहां पहले दौर में मिली हार के बाद कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं जबकि बी साई प्रणीत पुरूष एकल के शुरूआती मुकाबले में रिटायर्ड हर्ट हो गये।
इसे भी पढ़ें: पीवी सिंधु की कोरियाई बैडमिंटन कोच किम जी ह्यून व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया
सिंधू को 56 मिनट तक चले तीन गेम के मैच में 7-21 24-22 15-21 से हार का मुंह देखना पड़ा जबकि विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी साई प्रणीत ने डेनमार्क के पांचवें वरीय एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ तब चोट के कारण हटने का फैसला किया जब वह 9-21 7-11 से पिछड़ रहे थे। ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधू विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद चीन ओपन सुपर 1000 प्रतियोगिता के दूसरे दौर में बाहर हो गयीं थीं।