सईद की नजरबंदी का कारण देखने वाली बात होगी: पर्रिकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2017

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि यह देखना होगा कि आतंकवाद के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नजरबंदी का कारण क्या वास्तव में पाकिस्तान की तरफ से ‘‘दिखायी गयी बुद्धिमानी’’ है या इसका कारण केवल यह है कि स्थिति अब उसके ‘‘प्रतिकूल होने लगी है।’’

 

पर्रिकर ने साथ ही अच्छे एवं बुरे आतंकवाद की अवधारणा को खारिज करते हुए जोर दिया, ‘‘मैं कह सकता हूं कि जब आप नागफनी उगाएंगे तो कांटे हर किसी को चुभेंगे।’’ इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि सईद को नजरबंद करना देश के ‘‘व्यापक हित’’ में है क्योंकि वह देश के सामने ‘‘गंभीर खतरा’’ बन सकता है। पर्रिकर ने कहा कि कोई भी देश जो आतंकवाद का समर्थन करता है, उसकी खुद की सुरक्षा पर भी इसका असर जरूर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि जो भी कहा गया है, वे इसे समझेंगे। अगर यह उनकी समझ का हिस्सा है तो जो हो रहा है, वह अच्छी बात है।’’

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज