राहुल गांधी ने गहलोत और सचिन को दिल्ली बुलाया, CM के नाम पर लगेगी मुहर

By अनुराग गुप्ता | Dec 13, 2018

नई दिल्ली। पर्यवेक्षकों की बैठक से पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पर्यवेक्षकों ने सभी की बाते सुनी और वह दिल्ली पहुंच गए हैं। अब फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। हालांकि, बीते दिन बड़ी शांति पूर्ण तरीके से विधायक दल की बैठक हुई और उसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लगाई जा सकी। इसी को देखते हुए विधायक दल ने राहुल गांधी पर अंतिम फैसला छोड़ दिया है।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ के हाथों में होगी MP की कमान, सिंधिया ने रखा नाम का प्रस्ताव

वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हालात भी कुछ ऐसे ही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के संभावित मुख्यमंत्री कमलनाथ हो सकते हैं। जबकि, राजस्थान में राहुल युवाओं की आवाज रखने वाले सचिन पायलट को और छत्तीसगढ़ के लिए प्रदेश पार्टी अध्यक्ष भूपेश बघेल को कमान सौंप सकते हैं।

कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री के नाम पर जल्द से जल्द फैसला लेने का दबाव देखते हुए आलाकमान ने दोनों नेताओं को गुरूवार की सुबह दिल्ली बुला लिया है। दोनों नेताओं द्वारा बताया जा रहा है कि विधायकों का समर्थन उनके पास है, जिसके बाद नेताओं ने अंतिम फैसला आलाकमान के हाथों पर छोड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: गहलोत, पायलट और सीपी जोशी जीत की ओर बढ़े, अब कांग्रेस किसे बनाएगी CM ?

उल्लेखनीय है कि बुधवार को जयपुर में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। जिसके देखते हुए कांग्रेस के आलाकमान ने दोनों  नेताओं को दिल्ली बुलाया। दिल्ली रवाना होने के लिए गहलोत और सचिन हवाईअड्डा पहुंचे ही थे कि उन्हें फोन करके वापस बुला लिया गया। 

प्रमुख खबरें

Russia पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला करेगा यूक्रेन? हारते ही बाइडेन ने दी जेलेंस्की को खुली छूट

Famous Hill Station: कश्मीर को भी टक्कर देती हैं भारत की ये शानदार जगहें, एक बार आप भी करें एक्सप्लोर

एनकांउटर के बाद पकड़े गये लूट के आरोपी की इलाज में लापरवाही के चलते मौत

Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का तलाक, Nimrat Kaur से लिंकअप की खबरों के बीच एक्ट्रेस का ये REEL वायरल