सबरीमाला मकरविलक्कू उत्सव के लिए तैयार, अयप्पा मंदिर में भारी सुरक्षा इंतजाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2020

सबरीमला। भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध मंदिर परिसर में यहां बुधवार के मकरविलक्कू उत्सव के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने यहां कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होने के मद्देनजर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ और त्वरित प्रतिक्रिया बल की टीम मंदिर के अंदर और उसके आसपास तैनात की गई है। 

इसे भी पढ़ें: केरल से सहयोग की कमी के कारण सबरीमला रेल संपर्क में हुई देरी : गोयल

बोर्ड के एक बयान में कहा गया है, ‘‘रविवार से श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है। इसलिए भीड़ प्रबंधन के लिए विभिन्न रैंक के 200 और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।’’ बयान के मुताबिक 70 सदस्यीय बम निरोधक दस्ता भी अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच श्राइन अधिकारियों ने कहा कि मंदिर कार्यकारिणी अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम भगवान अयप्पा के पवित्र आभूषण ‘तिरूवभरणम’ की झांकी की अगवानी करेगी। 

इसे भी पढ़ें: सबरीमला मंदिर मुद्द पर नौ सदस्यीय संविधान पीठ विचार करेगी

ये आभूषण पंडलम महल से लाए गए हैं जहां भगवान अयप्पा ने अपना बचपन बिताया था। बाद में यह आभूषण का बक्सा देवस्वोम मंत्री की सदस्यता वाली टीम को सौंपा जाएगा। तीर्थयात्रा के समाप्त होने पर 21 जनवरी को मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Christmas पर आप भी देने वाले हैं किसी को Gift, ये ऑप्शन बन सकता है Cancer का कारण

Health Tips: किचन में रखा ये मसाला दिलाएगा सिगरेट की लत से छुटकारा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Kia Syros को टक्कर देंगी नए सेगमेंट की SUV की ये 10 पॉपुलर गाड़ियां, जानें इनके फीचर्स

Sambhal ASI Survey: 46 साल बाद दोबारा खुला कार्तिकेय मंदिर, 22 जगहों पर ASI टीम ने किया सर्वे