रूसी राजदूत का शव खार्तूम स्थित आवास के स्विमिंग पूल में मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2017

खार्तूम। सूडान में रूस के राजदूत मीरगायस शिरिनस्की के खार्तून स्थित आवास के स्विमिंग पूल में उनका शव मिला। सूडान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रूसी राजदूत के खार्तूम स्थित आवास में आज शाम उनका शव मिला।’’ मंत्रालय ने उनकी मौत का कारण नहीं बताया।

 

पुलिस प्रवक्ता उमर अल मुख्तार ने कहा, ‘‘उनका शव (कल स्थानीय समयानुसार) शाम सात बजकर पांच मिनट पर उनके आवास के स्विमिंग पूल में मिला।’’ दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी मौत स्पष्ट रूप से दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच दर्शाती है कि उनकी मौत स्वाभाविक थी।’’ दूतावास के एक सूत्र ने भी बताया कि रूसी राजदूत का शव उत्तरी खार्तूम में उनके आवास के स्विमिंग पूल में मिला। वर्ष 1954 में जन्मे शिरिनस्की ने 40 वर्षों तक राजनयिक सेवाएं दीं।

 

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने मॉस्को में विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए दु:ख हो रहा है कि सूडान में रूस के राजदूत एम शिरिनस्की का खार्तूम में निधन हो गया।’’ रूस के दूतावास में प्रेस सचिव सर्गेई कोनयाशिन ने बताया कि इस बात के संकेत मिले हैं कि राजदूत को दिल का दौरा पड़ा था। कोनयाशिन ने रशिया 24 टीवी से कहा, ‘‘खार्तूम में मीरगायस शिरिनस्की का शव उनके आवास में मिला। ऐसे संकेत हैं कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सकों को बुलाया गया लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके।’’

 

मुख्तार ने बताया कि सूडान के अधिकारी शिरिनस्की के शव को राजधानी में एक शवगृह में ले गए हैं और वे रूसी विदेश मंत्रालय से निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं। दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि शिरिनस्की धाराप्रवाह अरबी एवं अंग्रेजी बोलते थे। वह वर्ष 1997 से राजनयिक के रूप में सेवाएं दे रहे थे।

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स