रूस का दावा, क्रीमिया के अहम पुल पर हमले को नाकाम किया, गोलीबारी में कम दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2023

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया कि उसने यूक्रेन के तीन ड्रोन को मार गिराया है जिन्हें मॉस्को और कब्जे किए गए क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले पुल पर हमला करने के लिए भेजा गया था। इस हमले की वजह से एक साल में तीसरी बार इस अहम पुल को अस्थायी रूप से यातयात के लिए बंद करना पड़ा है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एक नौसैनिक ड्रोन को शुक्रवार देर रात और दो अन्य को शनिवार सुबह मार गिराया गया।हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों की ओर से मामले में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। यूक्रेन के साथ युद्ध में क्रेमलिन बलों के लिए केर्च पुल एक प्रमुख आपूर्ति मार्ग है। रूस द्वारा यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू करने के बाद से इस पुल को बार-बार निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है।

यूक्रेन से लगते रूस से सीमावर्ती क्षेत्र बेलगोरोद के गवर्नर व्याचेस्लेव ग्लादकोव ने बताया कि शनिवार की दोपहर गोलाबारी में एक आम नागरिक मारा गया जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यूक्रेन के दो ड्रोन ने इलाके के वालुइस्की जिले में हमला किया जिससे एक निजी मकान और कार को नुकसान पहुंचा जबकि एक अन्य ड्रोन को रूसी हवाई रक्षा प्रणाली ने ग्राइवारोनस्की जिले में मार गिराया। क्षेत्रीय गवर्नर रोमन स्टारोवोइट ने कहा कि यूक्रेन की सीमा से लगे पड़ोसी कुर्स्क क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को गोलाबारी के दौरान एक महिला घायल हो गई। उन्होंने गोलाबारी के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया। यूक्रेन के अधिकारी आम तौर पर रूसी धरती पर हमलों पर टिप्पणी करने से बचते हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि हमले उनकी ओर से किए गए या नहीं। रूसी सीमा क्षेत्रों पर ड्रोन हमले और गोलाबारी नियमित तौर पर होती रहती है।

इस बीच, रूस द्वारा तैनात महापौर अलेक्सी कुलेमजिन ने बताया कि पूर्वी यूक्रेन के शहर दोनेतस्क में यूक्रेन की गोलाबारी में चार लोग घायल हो गए। दोनेतस्क इसी नाम के पूर्वी यूक्रेनी प्रांत की क्षेत्रीय राजधानी है, जो सितंबर में रूस के कब्जे में आए यूक्रेन के चार प्रांतों में से एक है। यह शहर 2014 में रूस समर्थित अलगाववादियों के नियंत्रण में आ गया था। यूक्रेन की सेना ने शनिवार को एक नियमित विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान रूस ने कई रॉकेट लॉन्चरों से 42 हमले किए हैं।

इनके अलावा चार मिसाइलें दागी हैं और 39 हवाई हमले किए हैं। गवर्नर ओलेह प्रोकुदीन के मुताबिक शनिवार को यूक्रेन के दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में गोलाबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। क्रिवी रिह के महापौर ओलेक्संद्र विलकुल ने दावा किया कि यूक्रेन की हवाई रक्षा प्रणाली ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर पर रूसी हमले को नाकाम कर दिया है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स