Russia ने पांच दिन में तीसरी बार Ukraine की राजधानी Kiev पर बमबारी की, अन्य शहरों पर भी हमले तेज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2024

रूस ने सोमवार को पांच दिनों में तीसरी बार यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलें दागी। रूस ने इसके साथ ही यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं जबकि युद्ध में अग्रिम मोर्चों पर काफी हद तक शांति बनी हुई है।

यूक्रेन की बचाव सेवा ने बताया कि देश की राजधानी पर किए गए हमले में नौ लोग घायल हुए हैं और पेचेर्सकी जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस ने बताया कि मिसाइल के मलबे ने दो जिलों में घरों और एक अन्य जिले में एक स्थानीय कॉलेज जिम को क्षतिग्रस्त कर दिया।

कीव शहर सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने बताया कि रूस ने दिन में कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप से कीव पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, लेकिन दोनों को शहर के ऊपर हवा में ही निष्क्रिय कर दिया गया था।

रूस ने बृहस्पतिवार को छह सप्ताह में पहली बार कीव पर हमला किया, और सुबह होने से पहले दो दर्जन से अधिक मिसाइलें दागीं। रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला किया। इस हमले को रूसी धरती पर हाल के हमलों का प्रतिशोध बताया जा रहा है।

रूस के सीमावर्ती बेलगोरोड इलाके में यूक्रेन द्वारा की गई भीषण गोलाबारी के कारण क्रेमलिन को लगभग 9,000 बच्चों को निकालने की योजना की घोषणा करनी पड़ी। रूस में एक संगीत कार्यक्रम पर हमले में 130 से अधिक लोगों के मारे जाने के तीन दिन बाद कीव पर बमबारी की गई है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले को यूक्रेन से जोड़ने की कोशिश की है जबकि इस्लामिक स्टेट समूह के एक सहयोगी ने इसकी जिम्मेदारी ली है। विश्लेषकों का कहना है कि पुतिन मॉस्को में हुए हमले का इस्तेमाल युद्ध के लिए समर्थन जुटाने और यूक्रेन पर हमले बढ़ाने के बहाने के रूप में कर सकते हैं।

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने लगातार हमलों से देश को बचाने के लिए पश्चिमी साझेदारों से अधिक वायु रक्षा प्रणालियां मुहैया करने की अपनी अपील दोहराई है।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स