Russia ने दिन में कीव पर मिसाइलों से किया हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2023

यूक्रेन की राजधानी कीव सोमवार को दिन के दौरान विस्फोट की आवाज से दहल गया क्योंकि रूस ने प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इससे पहले रात के समय शहर को ड्रोन और क्रूज मिसाइल से निशाना बनाया गया था। यूक्रेन के चीफ ऑफ स्टाफ वालेरी ज़ालुज़नी के अनुसार, रूसी सेना ने कीव में पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे 11 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागीं। उन्होंने कहा कि उन सभी को मार गिराया गया और सड़क से शहर के ऊपर नीले आकाश में सफेद धुएं के गुच्छे देखे गए। कीव सैन्य प्रशासन ने कहा कि मार गिरायी गई मिसाइलों का मलबा कीव के मध्य और उत्तरी जिलों में सुबह के दौरान गिरा।

प्रशासन ने कहा कि ये मलबा शहर की सड़क पर यातायात के बीच में गिरा और इससे एक इमारत की छत पर आग भी लग गई। उसने कहा कि इसमें कम से कम एक नागरिक के घायल होने की खबर है। विस्फोटों की वजह से कुछ स्थानीय लोगों में घबराहट उत्पन्न हो गई, जो रात के हमले की वजह से पहले से ही तनाव में थे। पचास वर्षीय महिला अलीना सेफोंतोवा ने अपने कुत्ते के साथ कीव मेट्रो में शरण ली थी। उसने कहा, ‘‘पिछली रात के बाद से सायरन की हर आवाज से मैं घबरा जा रही हूं। मैं बेहद डर गई थी और मेरे शरीर में अभी भी कंपन हो रही है।’’

केंद्रीय स्टेशन, तेतरलना में आश्रय लिये स्थानीय लोगों की भीड़ थी। विदेश में कानूनी सेवाएं प्रदान करने वाले चौबीस वर्षीय अर्टेम ज़्याला ने अपना लैपटॉप अपने साथ रखा था और भूमिगत होकर काम करता रहा। उसने कहा, ‘‘मैंने दो या तीन धमाकों की आवाज़ सुनी, शौचालय गया और फिर मैंने पांच या सात और धमाकों की आवाज़ें सुनीं। तभी मुझे एहसास हुआ कि कुछ भयानक हो रहा है।’’ यूक्रेन की वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनत ने स्थानीय टेलीविजन पर कहा कि रूस ने सुबह के हमले में कम दूरी तक मार करने वाली इस्कंदर मिसाइल का इस्तेमाल किया। इहनत ने कहा कि मिसाइल को कीव के उत्तर से दागा गया था।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सोमवार तड़के उसने लंबी दूरी की हवा से दागी जाने वाली मिसाइलों से यूक्रेन के हवाई ठिकानों को निशाना बनाते हुए श्रृंखलाबद्ध हमले किए। इसने दावा किया कि हमलों ने कमान पोस्ट, रडार, विमान और गोला-बारूद के भंडार को नष्ट कर दिया। इसने शहरों या अन्य असैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाने के बारे में कुछ नहीं कहा। यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने चेतावनी देते हुए कहा कि नागरिक क्षेत्रों पर बार-बार हमले युद्ध अपराध के बराबर हैं। उन्होंने ट्वीट किया, शांतिपूर्ण यूक्रेनी शहरों पर रूस के ड्रोन और मिसाइल हमलों को सामान्य के तौर पर नहीं देखा जा सकता।’’

कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेर्ही पोपको ने कहा कि पिछली रात के दौरान, यूक्रेन के वायु रक्षा ने 40 से अधिक लक्ष्यों को नष्ट कर दिया, जब रूसी सेना ने कीव पर ड्रोन और क्रूज मिसाइलों से हमला किया था। रूसी गोलाबारी और हवाई हमले ने पूर्वी डोनेत्स्क क्षेत्र के नौ इलाकों को भी निशाना बनाया, जिसमें क्रामतोरस्क शहर भी शामिल है, जिसमें स्थानीय यूक्रेनी सेना मुख्यालय है। यह जानकारी स्थानीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने यूक्रेनी टीवी पर दी। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि वहीं रूसी क्रूज मिसाइलों से पूर्वोत्तर खार्किव क्षेत्र के एक गांव पर हमला किया, जिसमें दो नाबालिगों और एक गर्भवती महिला सहित छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी निप्रॉपेत्रोस क्षेत्र में हुए हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 वर्षीय एक बच्चे सहित नौ अन्य घायल हो गए।

प्रमुख खबरें

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन