रुश्दी का समर्थन करने वाली लेखिका जे के रॉउलिंग को मिली धमकी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2022

रुश्दी का समर्थन करने वाली लेखिका जे के रॉउलिंग को मिली धमकी

लंदन, 15 अगस्त। हैरी पोर्टर की लेखिका जे के रॉउलिंग को मुंबई में जन्में लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमले के बाद उनका समर्थन करने के लिए जान से मारने की धमकी मिली है, जिसकी जांच स्कॉटलैंडपुलिस कर रही है। पुलिस ने रविवार को बताया कि माना जा रहा है कि यह ऑनलाइन धमकी पाकिस्तान से भेजी गई है और मामले की जांच की जा रही है। रॉउलिंग (57) ने धमकी का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किया गया है, जिसमें लिखा गया है ‘‘चिंता न करो, अगली तुम ही हो।’’

रॉउलिंग को जिस ट्विटर एकाउंट से धमकी भेजी गई है, उसी पर न्यूयॉर्क में 75 वर्षीय रुश्दी पर हमला करने वाले की प्रशंसा करने वाले संदेश भी पोस्ट किए गए हैं। स्कॉटलैंड पुलिस ने कहा, ‘‘हमें ऑनलाइन धमकी मिलने की सूचना मिली है और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।’’ रॉउलिंग ने ट्वीट किया था कि वह रुश्दी पर हमले की खबर जान कर ‘बहुत कमजोर’ महसूस कर रही हैं और उम्मीद करती हैं कि वह ठीक हो जाएंगे। इसी ट्वीट पर उन्हें यह धमकी भर जवाब मिला है। ब्रिटेन के एडिनबर्ग में रह रही लेखिका को इससे पहले भी महिला अधिकार के प्रति रुख की वजह से धमकी का सामना करना पड़ा था और उस समय भीपुलिस नेपूरे प्रकरण की जांच की थी।

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | Yash ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद, जैकलीन अपनी मां के निधन के बाद पहली बार पब्लिक में नजर आईं

Bollywood Wrap Up | Yash ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद, जैकलीन अपनी मां के निधन के बाद पहली बार पब्लिक में नजर आईं

रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ जांच पूरी, 28 अप्रैल को  पासपोर्ट मामले में याचिका पर सुनवाई होगी.

रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ जांच पूरी, 28 अप्रैल को पासपोर्ट मामले में याचिका पर सुनवाई होगी.

रणवीर इलाहाबादिया मामले में जांच पूरी हो गई, सुप्रीम कोर्ट से राहत, लेकिन समय रैना की कानूनी परेशानियां बढ़ी

संसद के कामकाज में हस्तक्षेप के आरोपों के साथ हमारी तो आलोचना हो रही है, OTT पर एडल्ट कॉन्टेंट को रोकने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?