ग्रामीण डाक सेवक अब 15 जुलाई तक करा सकेंगे दस्तावेज सत्यापन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2022

नयी दिल्ली| डाक विभाग ने असम में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए विभिन्न पदों के लिये छांटे गये ग्रामीण डाक सेवकों के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक के लिये बढ़ा दी है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार विभाग ने कुल 38,749 डाक सेवकों को विभिन्न पदों के लिये चुना है।

इसमें से 537 ग्रामीण डाक सेवक असम में हैं। उन्हें दस्तावेज सत्यापन कराने की जरूरत है।

बयान में कहा गया है, ‘‘असम में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए विभिन्न पदों के लिये छांटे गये ग्रामीण डाक सेवकों के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गयी है।’’ देश भर में फिलहाल 2,40,216 ग्रामीण डाक सेवक काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Peanut Curry Recipe: स्वाद में बेजोड़ होती है मूंगफली की सब्जी, उंगलियां चाटने पर हो जाएंगे मजबूर

BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर तमतमा गए लालू यादव, प्रियंका ने भी साधा नीतीश सरकार पर निशाना

अन्ना विश्वविद्यालय यौन उत्पीड़न का आरोपी DMK का सदस्य, बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप

Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए दोपहर के खाने के बाद न सोएं, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय