By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2017
लंदन। भारत के स्टार ड्रैग फ्लिकर और डिफेंडर रूपिंदर पाल सिंह और मिडफील्डर एस के उथप्पा शुरू होने वाले हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे। रूपिंदर जहां मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं वहीं उथप्पा परिवार में जरूरी काम के कारण स्वदेश लौट गये हैं। भारत को अपना पहला मैच कल स्काटलैंड के खिलाफ खेलना है।
रूपिदंर की जगह डिफेंडर जसजीत सिंह कुलार को टीम में रखा गया है जो टीम के लिये ड्रैग फ्लिकर का काम भी करेंगे। वह भारत की तरफ से 46 अंतरराष्टीय मैच खेल चुके हैं और उनके नाम पर पांच गोल दर्ज हैं। उथप्पा की जगह सुमित को टीम में रखा गया है जिन्होंने 26वें अजलन शाह कप टूर्नामेंट के दौरान सीनियर टीम में पदार्पण किया था। सुमित जूनियर विश्व कप 2016 जीतने वाली टीम के सदस्य थे।