By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2018
मुंबई। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में आज कारोबार के दौरान रुपया 42 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 70.52 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। डॉलर की माह अंत की मांग तथा विदेशी कोषों की निकासी से रुपये में गिरावट आई। बैंकों तथा आयातकों की सतत डॉलर मांग से रुपया दबाव में आ गया। कच्चे तेल के दाम बढ़ने से मुख्य रूप से तेल रिफाइनरी कंपनियों की डॉलर मांग बढ़ी है।
इससे पहले आज शुरूआती कारोबार में रुपया 22 पैसे टूटकर 70.32 प्रति डॉलर पर आ गया। कल के कारोबार में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 70.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बाद में यह और टूटकर 70.52 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से भी रुपया प्रभावित हुआ।