देश में कट्टरपंथियों की संख्या बढ़ाने की सत्तारूढ़ भाजपा की कोशिश: नाना पटोले

By प्रेस विज्ञप्ति | Jun 09, 2022

मुंबई। अनेकता में एकता ही भारत की पहचान है और यही 'आइडिया ऑफ इंडिया' है। कांग्रेस ने धर्मनिरपेक्षता की सिद्धांत पर चल कर देश की अखंडता को कायम रखा है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार देश में कट्टरपंथियों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है । केंद्र की बीजेपी सरकार पर यह हमला महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की इस कपटी साजिश को कभी भी पूरा नहीं होने देगी।

इसे भी पढ़ें: खुद की फोटो शेयर कर ट्रोल हुए शशि थरूर, बोले- मैंने अन्य लोगों के बिना भी लीं सेल्फी

इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने लगातार कहा है कि जब तक देश में सामाजिक स्थिरता नहीं आएगी तब तक देश आर्थिक प्रगति संभव नहीं है  लेकिन भारतीय जनता पार्टी समाज में नफरत फैलाकर देश में अस्थिरता पैदा कर रही है। यह अर्थव्यवस्था के लिए काफी घातक है क्योंकि धार्मिक मुद्दों की वजह से देश की छवि लगातार खराब होती जा रही है। पिछले 8 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट आई है। रुपये का अवमूल्यन हुआ है। सकल घरेलू उत्पाद गिर गया है। हर क्षेत्र में विकास धीमा हो गया है।  मुद्रास्फीति खतरनाक दर से बढ़ रही है। बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है।

नाना पटोले ने कहा कि आम आदमी इस भावना से होम लोन लेता है कि उसके सिर पर अपनी छत होनी चाहिए, लेकिन मोदी सरकार के दौरान ऐसी स्थिति है जहां लोगों के लिए 'जहर, पानी से बेहतर लगता है'। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई ) ने मुद्रास्फीति और गिरती अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए रेपो दर में आधा प्रतिशत की वृद्धि की है। इस वजह से होम लोन में वृद्धि होगी और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा। रेपो रेट बढ़ाकर रिजर्व बैंक ने केंद्र सरकार को आईना दिखाने का काम किया है।

इसे भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस: 13 जून को राहुल गांधी से होगी पूछताछ, ED ऑफिस के सामने सत्याग्रह करेंगे कांग्रेसी नेता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जैसे-जैसे घरेलू स्थिति बिगड़ती है, वैसे-वैसे दुनिया भी हमारे देश की साख खराब होती है। कुछ बातूनी भाजपा प्रवक्ताओं ने दुनिया में भारत की छवि खराब की है। भाजपा प्रवक्ता के बयान पर बीस देशों ने नाराजगी व्यक्त की है और भारत से माफी मांगने का आह्वान किया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पूरा देश बीजेपी की गलती के लिए माफी क्यों मांगे? अपने नेताओं की गलती के लिए  बीजेपी को खुद माफी मांगनी चाहिए।पटोले ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से विफल रही है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की विदेश नीति ने भारत को दुनिया में प्रतिष्ठा दिलाई थी लेकिन दुर्भाग्य से भाजपा नेहरू की बहुत ही निम्न स्तर की आलोचना करती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में हमेशा धर्मनिरपेक्षता बनाए रखी है और अभी भी इसका पालन कर रही है। विविध धर्मों, संस्कृतियों और परंपराओं वाले देश में केवल कांग्रेस ही देश की अखंडता को बनाए रख सकती है। इसलिए कांग्रेस हमेशा सभी समुदाय और धर्म के लोगों सम्मान करेगी और सभी के साथ चलेगी। पटोले ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस के विचार से ही देश की रक्षा हो सकती है ।

प्रमुख खबरें

खाली पेट गर्म पानी या ठंडा पानी पीना कौन-सा बेहतर है? जानें इसके फायदे

कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था... Amaran एक्टर Rohman Shawl मॉडलिंग से एक्टिंग में आने के बाद क्या कहा?

Recap 2024: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटी कई घटनाओं ने भविष्य के लिए बड़े संकेत दिये हैं

Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का आ गया पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला