केरल में दो दिन में 2 नेताओं की हत्या पर बवाल, बीजेपी और SDPI ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

By अभिनय आकाश | Dec 20, 2021

केरल में पिछले 24 घंटे के भीतर बैक-टू-बैक दो हत्या का मामला सामने आया। जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति उतपन्न हो गई है और पुलिस की तरफ से धारा 144 लागू किया गया है। बता दें कि अलपुझा जिले में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की रविवार को उनके घर में हत्या कर दी गई। उन्होंने भाजपा के टिकट पर 2016 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इससे पहले बीते दिनों सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता शान की हत्या कर दी गई थी। दोनों नेताओं की हत्या को लेकर राज्य में तनाव की स्थिति है। अलाप्पुझा जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक अशांति और हिंसा को रोकने के लिए रविवार और सोमवार को अलाप्पुझा में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। जांच की प्रभारी आईजी (दक्षिण क्षेत्र) हर्षिता अटालूरी ने कहा कि अब तक हिरासत में लिए गए करीब 50 लोगों में भाजपा-आरएसएस और एसडीपीआई के कार्यकर्ता शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी के सांसद ने पहलवान को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बीजेपी-एसडीपीाई ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप 

 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि रंजीत की हत्या की योजना बनाई गई और उसे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने अंजाम दिया, जिसकी राजनीतिक शाखा एसडीपीआई है। उन्होंने कहा कि शान की हत्या में आरएसएस या भाजपा की कोई भूमिका नहीं थी। एसडीपीआई के राज्य महासचिव पीके उस्मान ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे एक "गंभीर साजिश" थी क्योंकि मन्नानचेरी में कोई राजनीतिक तनाव नहीं था जिससे इस तरह का हमला हो सकता था। 

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक प्रेस बयान में हत्याओं पर शोक व्यक्त किया और कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। इस बीच, पुलिस महानिदेशक ने हत्याओं के बाद केरल के 14 जिलों के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया है।

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक