Lok Sabha elections 2024: रुचि वीरा होंगी मुरादाबाद से सपा की आधिकारिक उम्मीदवार, एसटी हसन का पत्ता कटा

By अंकित सिंह | Mar 27, 2024

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारी पर सस्पेंस बुधवार को खत्म हो गया, जब एसटी हसन का नामांकन प्राधिकरण ने रद्द कर दिया, जबकि रुचि वीरा को नया फॉर्म दे दिया गया। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि हसन का नामांकन रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने हसन द्वारा दाखिल किया गया फॉर्म रद्द कर दिया गया है और रुचि वीरा को एक नया फॉर्म दिया गया है...फिलहाल, वह (रुचि वीरा) अधिकृत उम्मीदवार होंगी। इस बीच, समाजवादी पार्टी नेता वीरा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।

 

इसे भी पढ़ें: Meerut में प्रचार के लिए उतरे रामायण में श्रीराम Arun Govil, BJP ने दिया है टिकट, बोले- कोई चुनौती नहीं


इससे पहले कल रात यह अटकलें लगाई गई थीं कि समाजवादी पार्टी मुरादाबाद लोकसभा सीट से हसन की जगह वीरा को मैदान में उतारकर अपना उम्मीदवार बदल सकती है। सूत्रों का कहना है कि प्रत्याशी बदलने के पीछे वरिष्ठ सपा नेता आजम खान का हाथ है। सूत्रों ने बताया कि वह मौजूदा सांसद हसन की उम्मीदवारी से नाराज थे। वीरा आजम खान के खेमे के प्रमुख सदस्य मानी जाती हैं। इससे पहले रविवार को सपा ने यशवीर सिंह की जगह दीपक सैनी को बिजनौर से अपना उम्मीदवार बनाया था. दीपक सैनी नूरपुर से सपा विधायक राम अवतार सैनी के बेटे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 । समाजवादी पार्टी ने बिजनौर में उम्‍मीदवार बदला, मुरादाबाद में सांसद एस टी हसन को दिया फिर से मौका


सपा ने अब तक 48 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है उत्तर प्रदेश में 'इंडिया ब्लॉक' के सबसे प्रमुख साझेदारों में से एक, सपा ने अब तक अपनी सातवीं सूची जारी की है, जिसमें 48 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे के समझौते के तहत कांग्रेस को 17 सीटें दी गईं, जबकि एक सीट (भदोही) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी गई। एसपी ने 2019 का लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के साथ गठबंधन में लड़ा और राज्य में पांच सीटें जीतीं, जबकि 10 सीटें बीएसपी के खाते में गईं और आरएलडी ने अपना खाता नहीं खोला।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार