Covid के खतरे के बीच 1 जनवरी से चीन सहित 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य

By अभिनय आकाश | Dec 29, 2022

कुछ देशों में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच भारत ने 1 जनवरी, 2023 से चीन, जापान और चार अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत की यात्रा करने के 72 घंटों के भीतर परीक्षण किए जाने चाहिए। यह कदम चीन और पूर्वी एशियाई देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच आया है।

इसे भी पढ़ें: Nasal COVID Vaccine: नाक में 8 बूंद और कोरोना का हो जाएगा खात्मा! सुई और संक्रमण के दोहरे डर से बचाव

मंत्री ने कहा कि यह भारत आने पर आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के यादृच्छिक दो प्रतिशत परीक्षणों के अतिरिक्त है, भले ही उनके प्रस्थान का बंदरगाह कुछ भी हो। कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच, सरकार ने अलर्ट जारी किया है, कोविड दिशानिर्देशों को कड़ा किया है और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है। 

इसे भी पढ़ें: जनवरी में अचानक से बढ़ सकते हैं कोरोना के केस, आने वाले 35 से 40 दिन भारत के लिए काफी गंभीर, एक्सपर्ट ने जताई आशंका

गौरतलब है कि भारत में वैसे तो कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। हाल ही में मामलों में बढोतरी देखी गई है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमित नए मरीजों का आंकड़ा 268 रिकॉर्ड किया गया जो एक दिन पहले 188 था। जबकि 2,36,919 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। बता दें, कोरोना का ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट BF.7 चीन, जापान, हांगकांग, ताइवान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, इटली, जर्मनी और ब्राजील जैसे देशों में हाहाकार मचा रहा है। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स