By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2019
पणजी। आरएसएस के वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के सामाजिक और राजनीतिक जीवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शिक्षाओं की छाप दिखती है। आरएसएस के सर कार्यवाह भैय्याजी जोशी ने कहा पर्रिकर एक स्वयंसेवक थे और यह उनके व्यक्तित्व को परिभाषित करता है।
इसे भी पढ़ें: पहले इम्तिहान में पास हुए प्रमोद सावंत, विधानसभा में साबित किया बहुमत
वह यहां आयोजित एक शोकसभा को संबोधित कर रहे थे। पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद 17 मार्च को निधन हो गया था। इस अवसर पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।