Andhra Pradesh Assembly में 2023-24 के लिए 2.79 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2023

अमरावती। आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ ने यहां विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का 2,79,279 करोड़ रुपये का बजट बृहस्पतिवार को पेश किया। बजट में प्रत्यक्ष लाभ योजनाओं (डीबीटी) के लिए कुल 54,228 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें 21,435 करोड़ रुपये वाईएसआर पेंशन कानुका के लिए, 4,020 करोड़ रुपये वाईएसआर रिथु भरोसा के लिए, 2,842 करोड़ रुपये जगनन्ना विद्यादेवेना और 2,200 करोड़ रुपये जगनन्ना वसती देवेना के लिए आवंटित किए गए हैं। बजट में 15,882 करोड़ रुपये का प्रावधान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए किया गया है।

इसे भी पढ़ें: अब जासूसी कांड में घिरे सिसोदिया, CBI ने दर्ज किया नया केस, जानें क्या फीडबैक यूनिट

मूल्य स्थिरता कोष के लिए 3,000 करोड़ रुपये, मानाबाड़ी नेदु-नेदु के लिए 3,500 करोड़ रुपये और पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के लिए 15,873 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में वित्त मंत्री ने कापु कल्याण के लिए 4,887 करोड़ रुपये और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 4,203 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसी तरह, गरीबों के लिए आवास के लिए 5,600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा