रेल विकास के लिए मध्य प्रदेश को 14,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए : वैष्णव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2024

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि रेलवे के विकास के लिए मध्य प्रदेश को 14,700 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। रेल मंत्री ने मुरैना जिले के जौरा से कैलारस तक ट्रेन सेवा को ऑनलाइन तरीके से हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 14,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अभी मध्य प्रदेश में पांच वंदे भारत ट्रेन संचालित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2355 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर-श्योपुरकलां (188 किमी) छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदला जा रहा है। जौरा से कैलारस के बीच 61 किलोमीटर का रूट बदला जा चुका है। गेज परिवर्तन का काम जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

उत्तराखंड में 48 घंटे में दो रिश्वतखोर अधिकारी गिरफ्तार

ओडिशा में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

Mohammad Muizzu India Visit| भारत आने पर मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

हरियाणा : मामूली बात पर हुए झगड़े में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या