हरियाणा : मामूली बात पर हुए झगड़े में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2024

फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में मामूली बात पर हुए झगड़े में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, नेहरू कॉलोनी में रहने वाले दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन अक्टूबर की शाम को पानी टैंकर आया तो उनका भाई नितिन पानी लेने के लिए प्लास्टिक की कैन बजाते हुए जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर पड़ोसी अर्जुन से उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद नितिन के पिता लक्ष्मण, बहन सुमन व माता भी मौके पर आ गए। प्रवक्ता के मुताबिक, अर्जुन ने अपने पिता सागर व अन्य लोगों - राजू, गोलू, अजय, रिंकी, निशा को बुला लिया तथा आरोपियों ने आते ही दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सभी को ईएसआई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इलाज के दौरान शनिवार शाम को लक्ष्मण ने दम तोड़ दिया।

प्रमुख खबरें

Vedanta प्रमुख अनिल अग्रवाल ने मां के निधन के बाद की दिल की बात, कहा- उनके बिना सब अधूरा...

Haryana में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? नतीजों से पहले ही कांग्रेस में शुरू हुई लॉबिंग

Bigg Boss 18 के लिए सलमान खान की फीस ने तोड़े उनकी ही फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें शो के घर में प्रवेश करने वाले प्रतियोगियों के बारे में...

Jharkhand Elections से पहले शिवराज का बड़ा बयान, भाजपा सरकार बनने पर राज्य में NRC को लागू करेंगे