हरियाणा : मामूली बात पर हुए झगड़े में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2024

फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में मामूली बात पर हुए झगड़े में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, नेहरू कॉलोनी में रहने वाले दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन अक्टूबर की शाम को पानी टैंकर आया तो उनका भाई नितिन पानी लेने के लिए प्लास्टिक की कैन बजाते हुए जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर पड़ोसी अर्जुन से उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद नितिन के पिता लक्ष्मण, बहन सुमन व माता भी मौके पर आ गए। प्रवक्ता के मुताबिक, अर्जुन ने अपने पिता सागर व अन्य लोगों - राजू, गोलू, अजय, रिंकी, निशा को बुला लिया तथा आरोपियों ने आते ही दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सभी को ईएसआई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इलाज के दौरान शनिवार शाम को लक्ष्मण ने दम तोड़ दिया।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स