दिल्ली की ताबड़तोड़ वापसी, राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया

By अभिनय आकाश | May 11, 2022

दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियम लीग के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मिशेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 बाल में 89 रन बनाए और दिल्ली की जीत को आसान कर दिया। मार्श का साथ डेविड वार्नर ने दिया और 52 रनों की पारी खेली।

इसे भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा को लगा दोहरा झटका ! पहले कप्तानी गई और अब मौजूदा सत्र से हो सकते हैं बाहर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत धीमी रही और फिर उसने अपने स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (07) का विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिया। राजस्थान की टीम ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अश्विन को तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया। आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जमाया। भारतीय आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (50 रन) के अर्धशतक और देवदत्त पडीक्कल के 48 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर राजस्थान रॉयल्स को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

प्रमुख खबरें

खाली पेट गर्म पानी या ठंडा पानी पीना कौन-सा बेहतर है? जानें इसके फायदे

कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था... Amaran एक्टर Rohman Shawl मॉडलिंग से एक्टिंग में आने के बाद क्या कहा?

Recap 2024: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटी कई घटनाओं ने भविष्य के लिए बड़े संकेत दिये हैं

Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का आ गया पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला