दिल्ली की ताबड़तोड़ वापसी, राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया

By अभिनय आकाश | May 11, 2022

दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियम लीग के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मिशेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 बाल में 89 रन बनाए और दिल्ली की जीत को आसान कर दिया। मार्श का साथ डेविड वार्नर ने दिया और 52 रनों की पारी खेली।

इसे भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा को लगा दोहरा झटका ! पहले कप्तानी गई और अब मौजूदा सत्र से हो सकते हैं बाहर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत धीमी रही और फिर उसने अपने स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (07) का विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिया। राजस्थान की टीम ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अश्विन को तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया। आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जमाया। भारतीय आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (50 रन) के अर्धशतक और देवदत्त पडीक्कल के 48 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर राजस्थान रॉयल्स को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा