महिलाओं के लिए रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की राइडिंग गियर, जानिए क्या-क्या मिलेगा?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2020

नयी दिल्ली। पहाड़ों और अन्य दुर्गम स्थानों पर सुगम परिवहन के अनुकूल मोटरसाइकिल बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को अपनी परिधान श्रृंखला पेश की। इसमें महिलाओं के लिए मोटरसाइकिल चलाने वाले विशेष परिधान (राइडिंग गियर) भी शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि यह परिधान ऑनलाइन और दिल्ली, बेंगलुरू, अहमदाबाद और कोलकाता के चुनिंदा स्टोर पर उपलब्ध है। इस संग्रह में राइडिंग जैकेट के क्लच, पैंट, दस्ताने, हेलमेट, टी-शर्ट, शर्ट और जींस शामिल है।

इसे भी पढ़ें: नेपाल के जानेमाने अर्थशास्त्री ने कहा- नहीं बिगड़ने चाहिए नेपाल-भारत के रिश्ते

इन्हें विशेष तौर पर महिला ग्राहकों की जरूरत और देश के अलग-अलग मौसमी हालातों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। कंपनी के परिधान कारोबार के प्रमुख पुनीत सूद ने कहा, ‘‘हम अपनी प्रशंसनीय मोटरसाइकिल के साथ-साथ बेहतरीन परिधान को लेकर भी प्रस्तुत हैं।’’कंपनी बुलेट 350, क्लासिक 350 और हिमालयन जैसी मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। यह आयशर मोटर्स की दोपहिया वाहन इकाई है।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स