Skin Care: गर्मी में स्किन पर लगाएं रोजमेरी और मिंट का फेस पैक, दमकने लगेगी आपकी स्किन

By मिताली जैन | Apr 07, 2024

गर्मी का मौसम शुरू होते ही स्किन की परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं। अमूमन इस मौसम में पसीना, ऑयल से लेकर एक्ने, और स्किन में जलन जैसी कई तरह की परेशानियां होती हैं। यह देखने में आता है कि समर में स्किन की केयर करने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स या ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। जबकि आप नेचुरल तरीके से भी अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं। मसलन, इस मौसम में अपनी स्किन को कूलिंग इफेक्ट देने व उसे ग्लोइंग बनाने के लिए फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप रोजमेरी और मिंट की मदद से फेस पैक बनाते हैं तो इससे आपकी स्किन को बहुत अधिक फायदा मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गर्मी के मौसम के लिए रोजमेरी और मिंट की मदद से बनने वाले कुछ फेस पैक के बारे में बता रहे हैं-


बनाएं रोज़मेरी मिंट क्लींजिंग फेस पैक

गर्मी में स्किन को डीप क्लीन करने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।


आवश्यक सामग्री-

- 1 बड़ा चम्मच सूखी रोजमेरी

- 1 बड़ा चम्मच सूखे पुदीने की पत्तियां (बारीक पाउडर में कुचली हुई)

- 1 बड़ा चम्मच ओटमील

- आवश्यकतानुसार गुलाब जल  


फेस पैक बनाने का तरीका-

- सबसे पहले एक बाउल में क्रश की हुई सूखी रोजमेरी, पुदीने की पत्तियां और ओटमील मिक्स करें।

- अब इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं, ताकि एक स्मूथ पेस्ट बन जाएं।

- अब तैयार पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मालिश करें।

- इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।

- अंत में, गुनगुने पानी से धो लें और थपथपा कर सुखा लें।

इसे भी पढ़ें: Hair Style: ऑफिस में अट्रैक्टिव दिखने के लिए बालों को ऐसे करें स्टाइल, मिलेगा खूबसूरत और क्लासी लुक

रोज़मेरी-मिंट हाइड्रेटिंग फेस पैक

गर्मी में लगातार पसीना आने के कारण स्किन को अतिरिक्त हाइड्रेशन की जरूरत होती है। ऐसे में यह फेस पैक इस्तेमाल किया जा सकता है।


आवश्यक सामग्री-

- 2 बड़े चम्मच रोजमेरी

- 2 बड़े चम्मच पुदीने की पत्तियां 

- 1 बड़ा चम्मच शहद

- 1 बड़ा चम्मच सादा दही


इस्तेमाल का तरीका-

- सबसे पहले रोजमेरी और पुदीने की पत्तियों को एक साथ पीसकर बारीक पेस्ट बना लें।

- अब इस पेस्ट में शहद और दही डालकर अच्छी तरह मिला लें।

- तैयार मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।

- इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।

- अंत में, इसे गुनगुने पानी से धो लें और थपथपा कर सुखा लें।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है

शेख हसीना को बड़ा झटका,अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने जारी किया दूसरा अरेस्ट वारंट