इस टीम ने तीन बड़े टूर्नामेंटों में जो हासिल... रोहित शर्मा बोले- टीम इंडिया का हर खिलाड़ी सम्मान का हकदार

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 29, 2025

इस टीम ने तीन बड़े टूर्नामेंटों में जो हासिल... रोहित  शर्मा बोले- टीम इंडिया का हर खिलाड़ी सम्मान का हकदार

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए खास डिमांड की है। दरअसल, रोहित ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले 9 महीनों में क्रिकेट के उतार चढ़ावों का सामना करते हुए सफलता के लिए सामूहिक संघर्ष किया है और पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंटों में भाग लेने वाली टीम का प्रत्येक सदस्य सम्मान का हकदार है। भारत को पिछले 3 आईसीसी लिमिटेड ओवरों  के टूर्नामेंट में 24 मैचों में से एक में ही हार झेलनी पड़ी है वो भी 2023 वर्ल्ड कप के दौरान। ये हार भारत को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मिली थी। 


वहीं भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। इसके बीच भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी।


रोहित ने बतौर कप्तान अपने कार्यकाल के बारे में कहा कि, इस टीम ने तीन बड़े टूर्नामेंट में जो हासिल किया है। इस तह के टूर्नामेंट खेलना और बस एक मैच हारना और वह भी फाइनल (2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल)। सोचो अगर हम वह भी जीत जाते तो तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में अपराजेय रहते। ऐसा कभी सुना ही नहीं है। 24 में से 23 मैच जीतना। बाहर से ये बहुत अच्छी लगता है लेकिन इस टीम ने काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। 

रोहित ने मुंबई इंडियंस के एक्स पेज पर टीम द्वारा डाले गए वीडियो में कहा कि, हमने कठिन समय भी देखा है लेकिन फिर आपको जश्न मनाने का मौका भी मिला। मेरा मानना है कि पिछले तीन टूर्नामेंट खेलने वाला हर खिलाड़ी सम्मान का हकदार है। 

 

बता दें कि, रोहित के इसी इंटरव्यू के दौरान बीसीसीआई के आला अधिकारी भविष्य की रुपरेखा तय करने के लिए बैठक करने वाले थे लेकिन वह बैठक स्थगित कर दी गई। 


रोहित ने आगे कहा कि, ये उन सभी खिलाड़ियों के लिए है जो किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और निराशा में हैं, वे वापसी करना चाहते हैं और परिस्थितियां जो भी हो, बुलंदियां छूना चाहते हैं। 


उन्होंने कहा कि, हम घर पर सीरीज हार गए और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं खेल सके। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती। पिछले 9 महीने इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि जीवन कैसा है। इसमें उतार चढ़ाव हमेशा रहेंगे।

 

प्रमुख खबरें

IPL 2025 LSG vs DC: लखनऊ के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Trump vs Harvard: ट्रंप से दो-दो हाथ की तैयारी में हार्वर्ड, रोकी 2.2 बिलियन की फंडिंग तो यूनिवर्सिटी ने सरकार पर ही किया केस

Pope Francis Death के बाद क्या-क्या होता है? काले और सफेद धुएं से होगा नए पोप का फैसला

हाई कोर्ट को अनुच्छेद 142 के तहत शक्ति का प्रयोग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की