रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए रोहित शर्मा को भी मिला न्योता, जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिला निमंत्रण

By Kusum | Jan 20, 2024

 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है। जिसके लिए पूरा देश उत्साहित है। इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री से लेकर कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। पिछले दिनों विराट कोहली टीम इंडिया स्क्वॉड से अलग होकर एख दिन के लिए अपने मुंबई स्थित आवास पर आए थे जहां उन्हें राम मंदिर के समारोह में आने का निमंत्रण मिला। साथ ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव समेत रोहित शर्मा को भी अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है। 

 समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, ‘स्प्रिंट क्वीन’ पीटी ऊषा और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया सहित स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। निमंत्रण पत्र की सूची में राज्य के 500 से अधिक खास मेहमान शामिल हैं जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति शामिल हैं जिन्हें सोमवार को होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।

इस सूची में सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग और भारतीय क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं। मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा को आमंत्रित किया गया है। भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी, फुटबॉलर कल्याण चौबे, धाविका कविता राउत और पैरालंपिक भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झझाड़िया को भी निमंत्रण भेजा गया है। महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधू और उनके ट्रेनर पुलेला गोपीचंद को भी निमंत्रण मिला है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कौन कौन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचेगा।

प्रमुख खबरें

LAC पर भारत ने क्या नया धमाका कर दिया? जानकर उड़ जाएंगे चीन के होश

Kartik Aaryan ने कॉकटेल 2 पर गड़ाई नज़र? दिनेश विजान के साथ लुका छुपी 2 पर चर्चा की: रिपोर्ट

विंटर में सूखी त्वचा होगी दूर चेहरे पर लगाएं यह फेस पैक, स्किन हीरोइन की तरह चमकेगी

Kantara: Chapter 1 के जूनियर आर्टिस्‍ट्स को लेकर जा रही बस पलटी, बस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है