रोहित शर्मा ने श्रीलंका को शिकस्त देने के लिए खेला बड़ा दांव! इस घातक खिलाड़ी की टीम में कराई एंट्री

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 11, 2022

टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में अपना दबदबा कायम कर लिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने रोहित के नेतृत्व में 3-0 से T20 सीरीज भी अपने नाम की थी। कप्तान रोहित शर्मा की T20 के बाद अब टेस्ट में भी श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने की मंशा है। इसलिए उन्होंने जडेजा के जैसे ही एक घातक ऑलराउंडर की टीम में एंट्री कराई है।


रोहित का दांव

श्रीलंका को दूसरे मैच में भी शिकस्त देने और सीरीज अपने नाम करने के लिए रोहित शर्मा ने एक बड़ा दांव चला है। उन्होंने टीम इंडिया में अचानक एक घातक खिलाड़ी की एंट्री कराई है। दूसरे टेस्ट से ठीक पहले रोहित शर्मा ने घातक ऑलराउंडर अक्षर पटेल की टीम में एंट्री कराई है। अक्षर ने स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह छीन ली है। खबर है कि उन्होंने फुल फिटनेस हासिल कर ली है और अब एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। अक्षर पटेल ने पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेला था और अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था।


कुलदीप यादव हुए बाहर

बीसीसीआई ने कुलदीप यादव को श्रीलंका सीरीज के बीच ही अचानक टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनको अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया था, क्योंकि अक्षर पटेल चोटिल थे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो इंडियन टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को टेस्ट सीरीज से रिलीज कर दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि अक्षर पटेल ने अपनी फुल फिटनेस हासिल कर ली है। इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने मोहाली में ही टीम इंडिया को ज्वाइन कर लिया था, और अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 

जडेजा जितने ही घातक

अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा जैसे एक और घातक गेंदबाज है। वो गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने के लिए जाने जाते हैं। अब तक उनका छोटा सा टेस्ट कैरियर कमाल का रहा है। उन्होंने सिर्फ पांच टेस्ट मैचों में 36 विकेट लिए हैं, जिसमें पांच मौकों पर एक पारी में 5 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। अब यह खिलाड़ी टीम में शामिल होगा तो दूसरा टेस्ट भी एक बार फिर 3 दिनों में ही खत्म हो सकता है।


कुलदीप यादव शानदार गेंदबाज

कुलदीप यादव को भले ही बीच सीरीज से बाहर कर दिया गया हो लेकिन उनकी क्षमता को कोई कम करके नहीं आंक सकता। कुलदीप यादव ने भारत के लिए 24 टी-20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं। उन्होंने 66 वनडे में 109 विकेट झटके हैं और 45 आईपीएल मुकाबलों में 40 विकेट उनके नाम है। यह आंकड़े कुलदीप यादव की प्रतिभा का आकलन करने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने भारत के लिए सात टेस्ट मैचों में 26 विकेट झटके हैं। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 5 विकेट हौल लेने का भी रिकॉर्ड है। ऐसा कारनामा आज तक अश्विन ने भी विदेशी जमीन पर नहीं किया।

प्रमुख खबरें

मैंने अपने पिता को निराश किया, चुनाव में पिछड़ने के बाद छलका बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का दर्द

लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे खिलाफ आरोप लगाए गए...महाराष्ट्र में जीत के बाद छलका अजित पवार का दर्द, चाचा शरद को भी दिया जवाब

कद्दू के बीज का सेवन पड़ सकता है भारी, सेहत को हो सकता है नुकसान, कितनी मात्रा में खाना चाहिए

लालू का थोपड़ा साफ कर दिया है, बिहार-यूपी उपचुनाव ने नतीजों पर गिरिराज सिंह का विपक्ष पर तंज