बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक मैच से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली निभा सकते हैं कप्तानी

By Kusum | Oct 11, 2024

अगले महीन नवंबर के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 खेलेगी। लेकिन उससे पहले भारत के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टार बल्लेबाज निजी कारणों के चलते शुरुआती टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। 


पीटीआई के अनुसार, भारतीय कप्तानी निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का एक मैच मिस कर सकते हैं। कप्तान रोहित ने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 


फिलहाल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ में होने वाले टेस्ट से करेगी। संभावना जताई जा रही है कि रोहित शर्मा या तो पहला या फिर 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में होने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। 


रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि, अभी स्थिति को लेकर पूरी तरफ से साफ नहीं है। रोहित ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि ऐसी संभावना है कि व्यक्तिगत कारण से उन्हें शुरुआत में दो टेस्ट मैचों में से एक को छोड़ना पड़ सकता है। अगर सीरीज शुरू होने से पहले व्यक्तिगत मुद्दा सुलझ जाता है तो वह सभी पांच टेस्ट खेल सकते हैं। इसे लेकर आने वाले दिनों में स्थिति साफ हो सकती है। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स