सीरियल ब्लास्ट! पाकिस्तान के Quetta की कॉलोनी पर रॉकेट हमला, काबुल के खचाखच भरे बाजार में भीषण विस्फोट, बेकसूरों की ली जा रही है जान

By रेनू तिवारी | Oct 24, 2024

इस्लामाबाद: बुधवार को काबुल के खचाखच भरे बाजार में हुए विस्फोट में बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए, एक गैर-सरकारी संगठन ने बताया। विस्फोट का स्रोत तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया और तालिबान से कोई भी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था। अफगानिस्तान की राजधानी में सर्जिकल सेंटर चलाने वाले मानवीय समूह इमरजेंसी एनजीओ ने बताया कि विस्फोट पामीर सिनेमा जिले में सेकेंड हैंड कपड़ों के बाजार में हुआ।

 

इसे भी पढ़ें: Israel-Hezbollah War | हिजबुल्ला ने इजराइली हमले में शीर्ष सदस्य हाशिम सैफीद्दीन के मारे जाने की पुष्टि की

 

अफगानिस्तान में इमरजेंसी के डिप्टी कंट्री डायरेक्टर स्टेफानो गेनारो स्मिरनोव ने बताया कि घायलों में 3 साल की बच्ची और 4 साल का लड़का शामिल है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। स्मिरनोव ने बताया, "विस्फोट सेकेंड हैंड कपड़ों के बाजार में उस समय हुआ जब यह खुला था और लोग अंदर जाने के लिए भीड़ लगा रहे थे।

यह पामीर सिनेमा पड़ोस है, जो काबुल में सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। इस हमले से प्रभावित होने वाले कई लोग गंभीर गरीबी की स्थिति में जी रहे होंगे।

 

2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफ़गानिस्तान में चरमपंथियों ने अपने हमले बढ़ा दिए हैं, लेकिन उनके निशाने पर आम तौर पर तालिबान और देश के शिया अल्पसंख्यक समुदाय के लोग होते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Cyclone Dana | तेज हवाएं, जानलेवा लहरें और बारिश का बवंडर लिए आ रहा है 'चक्रवात दाना', ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर तबाही की आशंका, NDRF तैनात


क्वेटा की अचकजई कॉलोनी रॉकेट हमले की चपेट में

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को एक अलग घटना में, क्वेटा के खोजक रोड पर अचकजई आवासीय कॉलोनी की दीवार पर रॉकेट गिरे, जबकि खुजदार में ग्रेनेड हमले में दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, क्वेटा के हाली रोड पर फ्रंटियर कॉर्प्स, नॉर्थ के मुख्यालय पर अज्ञात स्थान से तीन रॉकेट दागे गए। हालांकि, वे एफसी मुख्यालय के करीब खोजक रोड पर गिरे और फट गए।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डॉन को बताया, "इलाके में तीन रॉकेट फटे, हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।" उन्होंने कहा कि कोई भी रॉकेट एफसी मुख्यालय पर नहीं गिरा। एक रॉकेट अचकजई कॉलोनी की दीवार पर लगा और कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। रॉकेट हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।


प्रमुख खबरें

Flights Bombing Threat | इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा, स्पाइसजेट और अन्य 95 उड़ानों को बम से उड़ाने की ताजा धमकी

Photos | बला की खूबसूरत है श्रीदेवी की तीसरी बेटी, सबसे ज़्यादा पैसे पाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस में से एक, मां के निधन पर हो गयी थी बदहवास फिर...

एनपीएस वात्सल्य योजना से पैसे निकालने के क्या हैं नियम, जानें हर महीने कितने रुपये कर सकते हैं जमा?

Maharashtra Assembly elections: अमित शाह से मिले एकनाथ शिंदे और अजित पवार, मिली ये बड़ी सलाह