Road Accident: ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2023

 मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार रात भूसा लदे एक तेज गति ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

शुजालपुर मंडी थाने के प्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर शुजालपुर के निकट अकोदिया-शुजालपुर रोड पर हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अमन (25), वर्षा बाई (23), लीला बाई (55) एवं नैतिक (12) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि ये सभी खेड़ी नगर के रहने वाले थे और हादसे के वक्त सड़क किनारे खड़े थे। मंडलोई ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video