By Kusum | Oct 31, 2024
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स में शायद ही खेलते हुए नजर आएंगे। ईएसपीएल क्रिकइंफो के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से पंत और दिल्ली के मालिक के बीच बातचीत चल रही थी और बुधवार को दोनों पक्षों के बीच आखिरी बातचीत हुई थी, लेकिन आपसी सहमति नहीं बन पाई और इस स्थिति में अब दिल्ली पंत को रिटेन नहीं करेगी। दिल्ली के द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद भारतीय विकेटकीपर की नीलामी में बोली लगेगी।
दिल्ली कैपिटल्स ने अगले सीजन के लिए जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है उसमें अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी साथ ही साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ट्रिस्टन स्टब्स और अनकैप्ड भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल शामिल हैं। 4 खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने के बाद दिल्ली के पास नीलामी में 2 आरटीएम कार्ड के विकल्प भी मौजूद होंगे और माना जा रहा है कि वो पंत को वापस खरीदने की कोशिश करेंगे। पंत दिल्ली के साथ साल 2016 में जुड़े थे और वो
टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के साथ अहम खिलाड़ी भी रहे।
3 कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किए जाने के बाद दिल्ली के पर्स से 47 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे और नीलाी में उनके पास पूरी टीम बनाने के लिए 73 करोड़ रुपये होंगे। इस रिटेंशन में चुकी अक्षर पटेल पहले नंबर पर हैं तो उन्हें 18 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जबकि कुलदीप यादव को दिल्ली 14 करोड़ रुपये में रिटेन करेगी। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स को 11 करोड़ में टीम रिटेन कर रही है जबकि अपकैप्ड प्लेयर अभिषेक पोरेल 4 करोड़ में रिटेन होंगे। अगर दिल्ली कैपिटल्स ऑक्शन में पंत को वापस नहीं खरीद पाती है तो उन्हें नया कप्तान चुनना होगा।