जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे IND vs NZ आखिरी टेस्ट, यहां जानें कारण

By Kusum | Oct 31, 2024

भारत और न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबले शुक्रवार, 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया मुंबई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने वाली है जिसके बाद वो टीम का साथ छोड़ अहमदाबाद अपने घर भी लौट गए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम बुमराह के बिना मैदान पर उतरेगी। 

 

सूत्र ने बताया कि, वह मुंबई टेस्ट नहीं खेलेंगे और घर वापस लौट गए हैं। भारतीय टीम प्रबंधन चाहता था कि वह कुछ आराम करें ताकि वह अपने शरीर को स्वस्थ कर सकें। अब वह भारतीय टीम के साथ तब जुड़ेंगे जब टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। 


बुमराह को ये आराम आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत टीम मैनेजमेंट चाहती है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तरोताजा रहे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि टीम मैनेजमेंट की रणनीति पहले पुणे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने की थी, मगर बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद रणनीति का बदलना पड़ा और बुमराह दूसरे टेस्ट में खेले। 


जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हो सकती है, जिन्हें पुणे टेस्ट में आराम दिया गया था। ऐसे में भारतीय पेस बैटरी कम अनुभव के साथ वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी।

प्रमुख खबरें

Russia-Ukraine War: रूस की मदद करने पर अमेरिका का कड़ा एक्शन, भारत की 4 कंपनियों पर लगाया बैन

IND vs NZ: क्रिकेटर अब आक्रामक क्रिकेट खेलने के आदी... गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन दिया बयान

दिवाली पर LAC से अच्छी खबर...भारतीय और चीनी सैनिकों ने एक दूसरे को भेंट कीं मिठाइयां

Bollywood Wrap Up | Ayushmann Khurrana के साथ जमेगी Rashmika Mandanna की जोड़ी, फिल्म Thama को मेकर्स ने किया अनाउंस