दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से नयी शुरूआत करना चाहते हैं ऋषभ पंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2019

कोलकाता। वेस्टइंडीज दौरे पर औसत प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बुधवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 और टेस्ट श्रृंखला के जरिये नये सिरे से शुरूआत करना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला 15 सितंबर से शुरू होगी। पंत ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ मैने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिये काफी मेहनत की है। मैं सकारात्मक सोच के साथ खेलूंगा और नये सिरे से शुरूआत करना चाहूंगा।’’

 

वेस्टइंडीज दौरे के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। सारे मैच जीतकर लौटना सुखद था। लेकिन अब वह बीती बात हो चुकी है। हमें घरेलू श्रृंखला खेलने का फायदा मिलेगा और सबसे अहम अच्छी शुरूआत करना होगा।’’

इसे भी पढ़ें: रेडियो पर सुनाई देगी क्रिकेट मैचों की कमेंट्री, BCCI ने AIR से की साझेदारी

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करके भारत की जीत का सूत्रधार बनना चाहता हूं। इस समय फोकस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन पर है। एक समय पर एक श्रृंखला के बारे में ही सोचते हैं।’’ महेंद्र सिंह धोनी से तुलना के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं धोनी भाई का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं लेकिन मैं इस तुलना पर फोकस करने की बजाय अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं।’’

 

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: वेस्टर्न वियर के साथ झूमके को कुछ इस तरह करें स्टाइल

Health Tips: होम वर्कआउट के दौरान नहीं होगी इंजरी, बस इन टिप्स का रखें ध्यान

Ice Cube Tray को इन अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: लाला लाजपत राय पर हुई लाठीचार्ज से हिल गया था पूरा देश, जानिए महान क्रांतिकारी से जुड़ी खास बातें