नगालैंड में रियो ने अपने भाई को CM सलाहकार बनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2019

कोहिमा। नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल किया और मुख्यमंत्री के सलाहकारों को दिए विभागों के आवंटन में बदलावों की भी घोषणा की। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को हुए फेरबदल में मंत्री परिषद से किसी को हटाया नहीं गया। हालांकि, रियो ने अपने भाई झालियो रियो को मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया है। वह विधानसभा में उपाध्यक्ष थे। मुख्यमंत्री वित्त, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग का प्रभार संभालते रहेंगे तथा वह आवंटित नहीं किए गए विभागों का भी प्रभार संभालेंगे।

इसे भी पढ़ें: सात विधायकों को अयोग्य ठहराने संबंधी याचिका योशु के पास विचाराधीन

नगालैंड के मुख्य सचिव तेमजेन टॉय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गृह मामलों के प्रभारी उप मुख्यमंत्री वाई पट्टन को राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया और उन्हें सड़क एवं पुलों की जिम्मेदारी दे दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री के 20 सलाहकारों में से 10 पूर्व में मिली जिम्मेदारी ही निभाते रहेंगे। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि नव निर्वाचित एनडीपीपी विधायक शारिंगेन लोंगकुमर विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।  विधानसभा का सत्र छह अगस्त से शुरू होना है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार