अमेरिकी ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत में व्यापक अवसर: पेरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018

वॉशिंगटन। अमेरिका के ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत में काफी बेहतर अवसर है क्योंकि भारत स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी सहित अमेरिकी ऊर्जा उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार है। अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी ने यह बात कही। पेरी ने ट्ंरप प्रशासन के द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग बढ़ाने के कदम के हिस्से के रूप में इस वर्ष अप्रैल में भारत की यात्रा की थी।

अप्रैल में हुई अमेरिका- भारत रणनीतिक ऊर्जा भागीदारी की पहली बैठक के दौरान दोनों देशों ने पेट्रोलियम एवं गैस, बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और कोयला क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया था। पेरी ने गोलमेज बैठक के दौरान कल संवाददाताओं से कहा,  अमेरिकी ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत एक अद्भुत अवसर के रूप में है। 

उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में अमेरिका से भारत को कच्चे तेल का निर्यात 3,00,000 बैरल से बढ़कर 80 लाख बैरल हो गया है। यह स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी सहित अमेरिकी ऊर्जा उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार है। परमाणु ऊर्जा पर अमेरिका के साथ साझेदारी करने के भारत के प्रयास की सराहना करते हुए पेरी ने कहा कि अमेरिका को परमाणु ऊर्जा उत्पादन के लिए नवीन तकनीकी और दक्ष विधियों को लेकर कदम उठाने की जरूरत है। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार