आर जी कर वित्तीय अनियमितता : सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया, अदालत ने स्वीकार नहीं किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2024

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को आरजी कर अस्पताल की वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें उसने चिकित्सा प्रतिष्ठान के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को मुख्य आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 100 पन्नों के आरोपपत्र में चार अन्य लोगों के नाम भी शामिल किए हैं, जिन्हें अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने पीटीआई-को बताया, ‘‘घोष (जिन्हें निलंबित कर दिया गया है) के अलावा आरोपपत्र में अन्य चार गिरफ्तार आरोपियों - बिप्लब सिंह, अफसर अली, सुमन हाजरा और आशीष पांडे के नाम शामिल हैं। सीबीआई ने मामले की जांच के समर्थन में कम से कम 1,000 पन्ने भी संलग्न किए हैं।’’

हालांकि, अलीपुर स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने आरोपपत्र स्वीकार नहीं किया, क्योंकि राज्य सरकार के किसी भी कर्मचारी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के लिए आवश्यक आधिकारिक मंजूरी नहीं मिल पाई थी।

प्रमुख खबरें

Interview: तंत्र को हाईजैक करके जीता गया चुनावी मैदान?

Arunachal सरकार ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया मिशन अरुण हिमवीर

Cyclone Fengal| तमिलनाडु में भारी बारिश, पुडुचेरी में लोगों के घर में रहने की हिदायत, Helpline नंबर हुआ जारी

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, जोश हेजलवुड चोट के कारण हुए बाहर