आरजी कर मामला : घोष व निलंबित पुलिस अधिकारी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2024

कोलकाता की एक अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और निलंबित पुलिस अधिकारी अभिजीत मंडल को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने अस्पताल के एक अन्य चिकित्सक आशीष पांडे को तीन दिन यानी सात अक्टूबर तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने अदालत के समक्ष दावा किया कि घोष ने महिला चिकित्सक की मौत को आत्महत्या का मामला बताकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश की।

एजेंसी ने भी दावा किया कि पुलिसकर्मी ने घोष को ‘सबूतों से छेड़छाड़’ करने और गवाहों को प्रभावित करने में मदद की थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने दोनों के मोबाइल फोन के फोरेंसिक परीक्षणों के निष्कर्षों का हवाला देते हुए अदालत से मामले में आगे पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग की।

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय एजेंसी ने पांडे को यहां विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया और उसे घोष का विश्वासपात्र व्यक्ति बताया। एजेंसी ने बताया कि पांडे छात्रों को धमकाता था और असाइनमेंट दिलाने के लिए रिश्वत लेता था। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने यह भी दावा किया है कि पांडे आरजी कर अस्पताल में कथित तौर पर ‘देह व्यापार’ चलाता था।

प्रमुख खबरें

Haryana Elections: BJP MP नवीन जिंदल इस अंदाज में पहुंचे मतदान केंद्र, 11 बजे तक हुआ 22.70 प्रतिशत मतदान

नफरती भाई जान को मिला गीता का ज्ञान, पाकिस्तान में कट्टरपंथी जाकिर नाइक का हुआ जब सनातनी से सामना

Prabhasakshi NewsRoom: Haryana में अगर BJP सत्ता में लौटी तो टूट सकते हैं दो पुराने रिकॉर्ड

Shehnaaz Gill ने Sidharth Shukla के लिए कबूल की अपनी फीलिंग, एक्ट्रेस मे कहा मैं उसके लिए बहुत ज्यादा पजेसिव थी, अगर कोई इतना....